फैमिली सेलून में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया खुलासा

ग्वालियर। बारादरी चौराहे के पास स्थित पावर सेल बिल्डिंग में संचालित किये जा रहे एचएन आयुर्वेदास रिलेक्सेशन एंड फैमली सैलून से क्राइम ब्रांच व मुरार थाना पुलिस ने छाप मारकर पकड़ा है। पुलिस ने सैलून से सेलून के संचालक सौरभ चौहान सहित तीन महिलाओं व दो युवकों सहित छह लोगों को पकड़ा है। सैलून में चार केबिन मिले हैं। इनका केबिनों का उपयोग देह व्यापार के लिये किया जाता था। देह व्यापार के पकड़ी गई एक महिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की है। दूसरी आलकापुरी व तीसरी कंपू की है। ग्राहकों को लाने की जिम्मेदारी सैलून में पकड़े गये बृजेश व रवि शर्मा करते थे। सैलून से गर्भ निरोधक सहित आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। पकड़ी गई महिलाओं का कहना है कि वह शादीशुदा है। पतियों से परेशान हैं। अपने बच्चों को पालने के लिये यह गलत काम करने के लिये मजबूर हैं। मंगलवार को सिटी सेंटर में एक स्पा मारकर सैक्स रैकेट पकड़ा था।

 

सीएसपी (आइपीएस) ऋषिकेश मीणा को एनजीओ के माध्यम से सूचना मिली थी कि बारादरी पर सैलून की आड़ में सैक्स रैकेट चल रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद उप पुलिस अधीक्षक अजाक मुनीश राजौरिया के मौजूदगी में क्राइम ब्रांच व मुरार थाना पुलिस की टीम ने बारादरी चौराहे के पास स्थित पावर सेल बिल्डिंग में संचालित किये जा रहे ‘‘एच0एन0 आयुर्वेदास रिलेक्सेशन एंड फैमली सैलून’’ में छापा मारा।पुलिस टीमों द्वारा स्पा सेंटर पर दी गई दबिश में मौके पर से 03 महिलाओं तथा 03 पुरूषों को पकड़ा, जिनके पास से जिस्मफरोशी से सबंधि

 

सामग्रीआपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा स्पा सेंटर की तलाशी लेने पर उक्त सेंटर से बड़ी संख्या में देह व्यापार से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को एक आरोपित के मोबाइल में उसकी स्वयं की नग्न तस्वीरें मिलीं हैं जो कि उसने किसी युवती को भेजी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!