الرئيسية एमपी समाचार सतना में शहीद कर्णवीर सिंह को सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि,एक करोड़...

सतना में शहीद कर्णवीर सिंह को सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि,एक करोड़ रुपए, भाई को सरकारी नौकरी देने का किया ऐलान

सतना। सतना के शहीद कर्णवीर सिंह का सैन्य सम्मान के साथ शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े भाई शक्ति प्रताप सिंह ने मुखाग्नि दी। इससे पहले शुक्रवार सुबह कर्णवीर का पार्थिव शरीर सतना के दलदल गांव पहुंचा। कर्णवीर की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं अन्य नेताओं ने भी दलदल गांव पहुंचकर शहीद के अंतिम दर्शन किए।

 

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि “मां भारती के इस लाल ने देश को सब कुछ समर्पित कर दिया। हम उनकी शहादत के सम्मान में जो कुछ भी कर सकते हैं करेंगे। सीएम ने कहा कि सम्मान निधि के रूप में परिवार को एक करोड़ रुपए, भाई शक्ति सिंह को शासकीय नौकरी दी जाएगी। उनकी स्मृति में दलदल में स्मारक बनाया जाएगा और किसी संस्थान का नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा। सीएम ने कहा कि शहीद को मेरा बारंबार प्रणाम है।

 

बात दे बुधवार सुबह कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में वे शहीद हुए। 26 वर्षीय जवान कर्णवीर सिंह राजपूत जाते-जाते दो आतंकियों को भी ढेर कर गए। भारत का ये वीर सपूत सतना के ग्राम दलदल में रहता था। कर्णवीर सिंह के पिता भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। शहादत के बाद सीएम शिवराज ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। शिवराज सिंह ने शहीद के परिवार की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version