मुबंई। चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर में काम कर चुके अभिनेता शाहनवाज प्रधान का 17 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे। उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई थी और एक समारोह के दौरान बेहोश हो गए थे। अभिनेता शाहनवाज प्रधान को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
शाहनवाज प्रधान ने बॉलीवुड, टीवी और OTT प्लेटफॉर्म पर कई बड़े प्रोजेक्ट के लिए काम किया था। शाहनवाज प्रधान ने मिर्जापुर वेब सीरीज में उनका रोल काफी चर्चा में रहा था। इससे पहले शाहनवाज प्रधान देख भाई देख, अलिफ लैला, ब्योमकेश बख्शी, जैसे शो में भी काम किया था। वहीं प्यार कोई खेल नहीं, फैंटम और रईस जैसी फिल्मों में भी प्रमुख किरदार निभाए थे।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने अपने ट्विटर हैंडल पर दुखद खबर को शेयर करते हुए लिखा कि “अभिनेता शाहनवाज प्रधान का आज रात करीब 9 बजे बंबई में निधन हो गया। उसकी आत्मा को शांति मिलें।” मिर्जापुर में शाहनवाज के साथ काम कर चुके राजेश तैलंग ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट के साथ शोक व्यक्त किया, जिसमें लिखा था, “शाहनवाज भाई आखिरी सलाम !!! क्या गजब के ज़हीन इंसान और कितने बेहतर अदाकर आप। मिर्जापुर के दौरन कितना सुंदर वक्त गुजारा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा।” शाहनवाज प्रधान के निधन के बाद उनके फैंस भी काफी दुखी है और सोशल मीडिया पर उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं।