इंदौर | मध्यप्रदेश में कोरोना के संकट के बीच रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोके नहीं रुक रही. नए मामले में क्राइम ब्रांच ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 3 और आरोपियों को गिरफ्त में लिया है. इनके पास से चार रेमडेसिविर इंजेक्शन भी मिले हैं. आरोपी इन इंजेक्शन को 30 हजार रुपए में बेच रहे थे. पकड़े गए आरोपियों में एक का नाम शाहरुख खान है. ये वेल्डिंग का काम करता है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है
बाणगंगा टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग कार में रेमडेसिविर इंजेक्शन रखे हुए हैं और ग्राहक ढूंढ रहे हैं. इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम बनाई गई और आरोपियों की घेरा बंदी की गई. क्राइम ब्रांच को रेमडेसिविर ब्लैक में बेचते अमन ताज (25) निवासी पानोर बायपास चौराहा सांवेर, डॉ. राकेश मालवीय (35) निवासी स्कीम 78 और शाहरुख खान (25) निवासी देपालपुर मिल गए
टीआई सोनी के मुताबिक, अमन का सांवेर में मेडिकल स्टोर है. अमन और डॉ राकेश मालवीय की पुरानी पहचान है. वहीं आरोपी शाहरुख वेल्डिंग का काम करता है. अब तक क्राइम ब्रांच 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उनसे संक्रमित मरीज मिले. शहर में कोरोना से 8 लोगों की मौत भी हो गई. जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 16 हजार 877 पर पहुंच चुका है