Saturday, April 19, 2025

MP में शर्मनाक मामला, बाप ने अपनी दो बेटियों से किया रेप

सागर। सागर के बरायठा थाना क्षेत्र में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक पिता ने अपनी सगी दो बेटियों के साथ दुष्कर्म किया है। पिता की हरकतों से परेशान बेटियों ने दादी को अपनी आपबीती बताई। दादी ने नाबालिग बच्चियों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार बात दे 14 और 16 वर्षीय नाबालिग बेटियों के साथ उसका पिता दुष्कर्म कर रहा था। 3 फरवरी को भी आरोपी पिता ने बेटियों के साथ गलत काम किया। पिता की हरकतों से परेशान होकर नाबालिग बेटियों ने अपनी दादी को मामले की जानकारी दी। बेटियों की आपबीती सुन दादी दंग रह गई। वह तुरंत दोनों नाबालिग नातनियों को लेकर थाने पहुंची और मामले में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

5 साल पहले घर छोड़ चली गई थी आरोपी की पत्नी
परिचितों ने बताया कि आरोपी ग्राम में अपनी तीन बेटी एक बेटा और दादी के साथ रहता है। बड़ी बेटी की शादी हो गई है। वर्तमान में दो बेटियां, 10 वर्षीय बेटा और दादी साथ रहती हैं। आरोपी की पत्नी करीब पांच साल पहले घर छोड़कर चली गई थी, जो वापस नहीं लौटी। एसडीओपी उमराव सिंह ने बताया कि नाबालिगों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!