ग्वालियर. ग्वालियर पुलिस महकमे की साख पर वर्दीधारी ही दाग लगा रहे हैं. ग्वालियर में पुलिस वालों की 3 करतूतें कैमरों में कैद हुई. ग्वालियर थाना के चंद्र नगर में जुआरियों से दो सिपाही वसूली करते मोबाइल में कैद हुए. झांसी हाईवे पर आंतरी थाने का सिपाही रेत डंपर से अवैध वसूली करते कैमेर में कैद हुआ.
वहीं, बहोड़ापुर थाना के चार पुलिसवाले इलाके के कुख्यात सटोरियों के साथ पार्टी मनाते पकड़े गए. तीनों मामलों के वीडियो वायरल होने के बाद SP ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया, चार को लाइन अटैच कर इनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करवा दी है.
गौरतलब है कि ग्वालियर थाना इलाके में आने वाले चंद्र नगर के शमशान के पास जुआरियों का जमघट लगता है. यहां अड्डा चलाने वाले जुआरी ग्वालियर थाना के सिपाहियों को रुपए देते थे. जुआ अड्डा के चलते आसपास से लोग परेशान थे. थाने में शिकायत के बाद भी जुआ अड्डा बंद नहीं हुआ तो इलाके के कुछ युवाओं ने दो दिन पहले दो सिपाहियों का जुआरियों से रुपए लेते वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने वीडियों की तस्दीक की तो इसमें रुपए लेने वालों की पहचान ग्वालियर थाने के सिपाही गवेंद्र तोमर और सुभाष गर्ग के तौर पर हुई. SP अमित सांघी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए.
इधर, झांसी-ग्वालियर हाईवे पर गुजरने वाले रेत के डंपर-ट्रैक्टर पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का बड़ा जरिया बने हैं. मंगलवार को रेत डंपर से अवैध वसूली का एक वीडियो वायरल हुआ. जब वीडियों की जांच हुई तो आंतरी थाना का सिपाही रवि प्रकाश गुर्जर रूपए लेते दिखाई दे रहा है. SP अमित सांघी ने सिपाही को निलंबित कर इस मामले की जांच के आदेश दिए.