राशि।ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्यायधीश और कर्मफल दाता माना जाता है। मतलब शनि देव व्यक्ति को कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। आपको बता दें कि शनि देव 17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश कर लिया है और वह नवांश कुंडली में उच्च होकर भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही कुंभ राशि में शनि चंद्रमा की होरा में विराजमान हैं। इसलिए यह अवधि 3 राशि के जातकों के लिए शुभ साबित हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं।
कर्क
शनि देव का नवांश कुंडली में उच्च होकर गोचर करना कर्क राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होने की संभावना है। शारीरिक रोग दूर होंगे। सेहत में सुधार आएगा। वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं। धन निवेश करने पर इस समय लाभ होने की संभावना है। शनि की ढैय्या शुरू होने से इस समय कुछ मानसिक तनाव हो सकता है।
तुला
शनि देव आपकी कुंडली के नवांश में उच्च होकर भ्रमण कर रहे हैं। शनि की यह स्थिति आपके लिए लाभदायक रहने वाली है। यह समय मीडिया, फिल्म, प्रोडेक्शन, फैशन डिजाइनिंग और लग्जरी आयटमों का व्यापार करने वालों को शानदार रहने वाल है। तुला राशि वालों को इस समय नौकरी के प्रस्ताव मिलने की प्रबल संभावना है। कारोबार में आपको नए मौके मिलेंगे और इस वक्त आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
कुंभ
शनि देव कुंभ राशि के जातकों की कुंडली के नवांश में उच्च होकर विराजमान हैं। शनि की यह स्थिति शुभफल देने वाली है। शनि देव आपकी कुंडली के भाग्य घर में उपस्थिति हैं। यह स्थिति आपको भाग्यशाली बनाएगी। आपके सभी अटके हुए कार्य पूरे होने लगेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा साबित होगा। नई जॉब के ऑफर्स मिल सकते हैं। छात्रों के लिए समय अच्छा रहने वाला है।