G-LDSFEPM48Y

ग्वालियर, भिंड, मुरैना के दौरे पर रहेंगे शर्मा और तोमर

भोपाल। भाजपा के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा 30 एवं 31 अगस्त को ग्वालियर, मुरैना एवं भिंड जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा आज देर रात ग्वालियर पहुंचेंगे, वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिल्ली से ग्वालियर पहुंच रहे हैं।

प्रवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष शर्मा एवं तोमर उपचुनाव वाले विधानसभा के प्रमुख कार्यकताओं की बैठकों को संबोधित करेंगे। शर्मा एवं तोमर रविवार को मुरैना में अम्बाह, दिमनी, जौरा, सुमावली एवं मुरैना विधानसभा की बैठक में कार्यकताओं को संबोधित करेंगे। वहीं 31 अगस्त सोमवार को शर्मा एवं तोमर मालनपुर भिण्ड में बैठक लेंगे। गोहद, मेहगांव विधानसभा के प्रमुख कार्यकताओं की बैठक में भी शामिल होने की सम्भावना है। इसके बाद दोनों ही नेता ग्वालियर आएंगे। यहां डबरा विधानसभा के प्रमुख कार्यकताओं की बैठक में भाग लेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!