कांग्रेस का तीखा वार, शिवराज के नेतृत्व में दलालों की टीम प्रदेश में घूम रही

खरगोन। खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यादव ने कहा, शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में दलालों की एक फ़ौज तैयार है और प्रदेश में घूम रही है, जो यहां विधायकों को खरीदने का काम करती है। इतना ही नहीं जीतू पटवारी घटनाक्रम को लेकर भी कहा कि जब हम सदन में सच्ची बात करते हैं तो, हमारे एक साथी को सरकार निलंबित कर देती है। विधानसभा अध्यक्ष अविश्वास प्रस्ताव को सहमति नहीं देते। अरुण यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी सरकार गुंडाराज चला रही है। यादव ने विकास यात्रा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब बीजेपी के जनप्रतिनिधि विकास यात्रा लेकर जहां भी जा रहे हैं तो जनता उन्हें उनके क्षेत्र से भगा दे रही है।

 

 

 

कांग्रेस पूरे प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकालकर अपने पक्ष में माहौल बना रही है। इसी सिलसिले में खरगोन के बड़वाह पहुंचे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने बीजेपी सरकार और शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा, मध्यप्रदेश में 2018 में आप ने कांग्रेस की सरकार बनाई थी। कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनी सरकार को बीजेपी के लोगों ने खरीद-फरोख्त करके हमसे छीन लिया। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने विकास यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पिछले ढाई साल में जो कुछ हो रहा है, वह अपने विकास यात्रा में देखा है। विकास यात्रा में बीजेपी के जनप्रतिनिधि गांव में जा रहे हैं तो उन्हें खदेड़कर गांव से बाहर कर दिया जा रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि पिछले 20 साल में बीजेपी की सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार ही किया है।

 

 

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में दलालों की एक फौज घूम रही है। हर स्तर पर भ्रष्टाचार चरम पर है। कभी विधायकों को खरीद लेते हैं, कभी विधानसभा नहीं चलने देते हैं। उन्होंने जीतू पटवारी का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे साथी जीतू पटवारी ने वहां कुछ सच्ची बात कही तो उन्हें निलंबित कर दिया। अब विधानसभा में सच्ची बात भी नहीं करने देते। हम अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं तो विधानसभा अध्यक्ष उसकी भी परमिशन नहीं देते। यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार चरम पर है। बता दें कि साल 2023 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी दल चुनाव के लिए अभी से अपनी जमीन तलाश कर रहे हैं। इधर, कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है तो वहीं बीजेपी भी कांग्रेस में गुटबाजी और नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!