الرئيسية एमपी समाचार मध्यप्रदेश के इन जिलें में कोरोना को लेकर 30 मई तक नहीं...

मध्यप्रदेश के इन जिलें में कोरोना को लेकर 30 मई तक नहीं बजेगी शहनाई

सतना | रीवा मध्यप्रदेश में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कठोर निर्णय लिए जा रहे हैं. सतना और रीवा ऐसे जिले हैं, जहां 30 मई तक शादी और अन्य सामूहिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. इसके पहले जबलपुर और सिंगरौली में 17 मई को शादियों पर रोक लगा दी गई थी. मई में शादियों के लिए सबसे ज्यादा 15 दिन मुहूर्त थे। अभी 7 से 30 मई तक 13 मुहूर्त हैं|
मध्यप्रदेश में पिछले सात दिनों में पॉजिटिविटी रेट 4% कम हुआ है. मध्य प्रदेश में कोरोना के 12,319 नए केस मिले हैं. राहत की बात यह है, पिछले 8 दिन से संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा 13 हजार को पार नहीं कर पाया. पिछले 24 घंटे में 9,643 मरीज ठीक भी हुए. भले ही यह आंकड़ा नए मरीजों की संख्या से करीब ढाई हजार कम है, लेकिन पिछले सप्ताह नए संक्रमितों से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए.

error: Content is protected !!
Exit mobile version