भोपाल। पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अधिकारियों को धमकाते के बयान पर मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सवा साल कमलनाथ जी की चक्की ने सिर्फ जनता को ही पीसा है। अब अधिकारी-कर्मचारियों को रोज धमका रहे हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो व्यक्ति मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हो, उनको ऐसी घटिया भाषा बोलना शोभा नहीं देता। मैं देख लूंगा, मेरी चक्की पिसती है। तुम्हारी चक्की ने सवा साल में जनता को पीसा। इसलिए कांग्रेस सरकार सवा साल में बाहर हो गई। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारियों को डराना। कमलनाथ जी कौन से युग में जी रहे हैं। अधिकारी और कर्मचारी भी इंसान है। क्या उनको बेज्जत किया जाएगा। क्या उनको डराने और धमकाने की भाषा बोली जाएगी। यह देश सब देख रहा है। बता दें पीसीसी चीफ और कमलनाथ ने उज्जैन में सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि शिवराजस रकार के पास पैसा, प्रशासन और पुलिस चार महीने के लिए बचा है। कमलनाथ की चक्की चलती है, तो बहुत बारीक पिसती है।