29.1 C
Bhopal
Saturday, September 21, 2024

शिवसेना के नेता शराबियों की समस्या लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, कहा- शराब के अधिक दाम…

Must read

देवास: देवास में शिवसेना ने शराब की दुकानों द्वारा एमआरपी से अधिक दाम पर शराब बेचने की शिकायत कलेक्टर ऋषव गुप्ता के सामने की है। जनसुनवाई के दौरान शिवसेना के प्रतिनिधियों ने शराब की बोतलें, बिल, रसीद और तस्वीरें पेश कर आरोप लगाया कि शहर की शराब दुकानों पर अवैध वसूली की जा रही है। कलेक्टर ने इस मामले की जांच के लिए आबकारी विभाग को आदेश दिए हैं।

शिवसेना के जिलाध्यक्ष शामल वर्मा ने बताया कि कई शराब दुकानों पर एमआरपी से अधिक कीमत वसूली जा रही है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि इन दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। शिवसेना ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे देवास जिले के प्रभारी मंत्री और मध्य प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

शिवसेना ने इन दुकानों पर ओवर रेटिंग के सबूत पेश किए हैं:
– इटावा उत्तम नगर वाइन शॉप: बियर की एमआरपी ₹130 है, लेकिन ₹150 वसूले जा रहे हैं।
– उज्जैन रोड, अभिनव टॉकीज के सामने: सफेद शराब का क्वार्टर ₹80 में बेचा जा रहा है, जबकि एमआरपी ₹70 है।
– नोवेल्टी चौक वाइन शॉप: लाल शराब का क्वार्टर ₹85 की एमआरपी की जगह ₹100 से ₹110 तक बेचा जा रहा है।

शिवसेना का आरोप शहर में राजनीतिक माहौल को गरमा रहा है, खासकर जब शराब ठेकों के मालिकों का संबंध बीजेपी से जोड़ा जा रहा है।

कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मामले की गंभीरता से जांच का आश्वासन दिया है, और कहा है कि जनता की शिकायतों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने अवैध वसूली के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात की है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!