हिंदू और जैन रीति-रिवाज से हो रही शिवराज के बेटे कुणाल की शादी की रस्में

भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल के विवाह की रस्में सादगीपूर्ण तरीके से हिंदू व जैन, दोनों ही रीति-रिवाज से हो रही हैं। जैन परिवार की बेटी रिद्धि उनकी बहू बन रही हैं। कुणाल और रिद्धि शुक्रवार 14 फरवरी को भोपाल में विवाह बंधन में बंधेंगे। विवाह समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र खटीक और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जैसे दिग्गज नेता भी सम्मिलित होंगे।

पूजा-पाठ के साथ नाच-गाना करते दिख रहे शिवराज व साधना
राजधानी भोपाल में लिंक रोड नंबर एक स्थित शिवराज सिंह चौहान के सरकारी आवास में छह दिन से लगातार विवाह की रस्में चल रही हैं।
शिवराज सभी रस्म के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। पत्नी साधना सिंह के अलावा बेटों और रिश्तेदारों के साथ उनके नाचते-गाते फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
विवाह के पहले उन्होंने अपने गांव जैत में भी एक कार्यक्रम रखा, जिसमें उनके लोकसभा क्षेत्र विदिशा के बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।
भोपाल के महावीर दिगंबर जैन मंदिर में वर-वधु पक्ष के लोगों ने श्रद्धा-भक्ति से पंच परमेष्ठी विधान संपन्न किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!