Site icon MP Samachar – MP Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Latest MP Hindi News, मध्यप्रदेश न्यूज़

शिवपुरी को मिली बड़ी सौगात, सिंधिया ने CM मोहन को किया धन्यवाद

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले को मोहन सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में शिवपुरी में एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए 292 एकड़ भूमि की मंजूरी दी गई है, जो चंबल अंचल के इस जिले के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस फैसले से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी खुश हैं, और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन यादव का धन्यवाद व्यक्त किया है।

शिवपुरी में बनेगा एयरपोर्ट
मध्य प्रदेश में आंतरिक हवाई सेवा के विस्तार के तहत शिवपुरी में एयरपोर्ट बनाने की तैयारी है। यहां की हवाई पट्टी को और विकसित किया जाएगा, ताकि बड़े विमान भी यहां से उड़ान भर सकें। मोहन कैबिनेट ने शिवपुरी की शासकीय हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदलने और एटीआर-72 जैसे बड़े विमानों के संचालन के लिए भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण को 292 एकड़ भूमि स्वीकृत की है। इस फैसले के बाद शिवपुरी में एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में काम शुरू होगा। इसके अलावा, शिवपुरी हवाई पट्टी पर रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत रखरखाव और संचालन के लिए भारतीय विमानपत्तन और मध्य प्रदेश सरकार के बीच पहले ही समझौता हो चुका है।

सिंधिया का सीएम का धन्यवाद
इस महत्वपूर्ण फैसले पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, “शिवपुरी के विकास की उड़ान! मध्य प्रदेश सरकार और सीएम मोहन यादव का हृदय से धन्यवाद, जिन्होंने राज्य कैबिनेट की बैठक में शिवपुरी में नए एयरपोर्ट के निर्माण और विमानों के संचालन हेतु 292 एकड़ भूमि की स्वीकृति प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। शिवपुरी में हवाई सेवाओं के संचालन से शहर के विकास और पर्यटन को नए पंख लगेंगे।”

शिवपुरी को मिलेगा फायदा
शिवपुरी चंबल अंचल का प्रमुख जिला है और पर्यटन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। यहां हवाई सेवाओं के विस्तार से जिले का विकास होगा। खासकर, कूनो नेशनल पार्क और माधव टाइगर रिजर्व जैसे पर्यटन स्थलों से नजदीकी होने के कारण, पर्यटकों को आसानी से यहां पहुंचने का मौका मिलेगा। इस प्रकार, शिवपुरी में एयरपोर्ट बनने से पर्यटन को भी बड़ा फायदा होगा।

Exit mobile version