शिवपुरी :- करैरा के सीहोर, धवारा, राजगढ़, दीवट, पारागड़ , खैरा, शंकरगढ , सिरसौना, खिरिया, छितिपुर यानि की हर जगह बड़े पैमाने पर अवैध उत्तखनन हो रहा है। करैरा में इस समय रेत खदान बंद होने के कारण अवैध उत्तखनन बड़े स्तर से प्रारंभ हो गया है। यह उत्तखनन पुलिस की टोकन प्रणाली के माध्यम से शुरू हुआ है। जिस थाना क्षेत्र में उत्तखनन हो रहा है, वहा प्रति चक्कर 1500 से लेकर 2000 रुपये तक पुलिस बसूली कर रही है। जबकी शिवपुरी एसपी के सख्त आदेश अवैध उत्तखनन रोकने के निर्देश है। इसके बाद भी जोर शोर से पुलिस की मिलीभगत से उत्तखनन हो रहा है।
सीहोर थाना अंतगर्त 10 से 15 डम्फर रोजाना भरे जा रहे है। इसी तरह अमोला एवं अमोलपठा चौकी क्षेत्र में भी 2 दर्जन डम्फर भरकर धुलाई सेंटर भी चल रहे है। इसी तरह छितिपुर और सिरसौना पर भी दर्जनो डम्फर रोजाना रेत उत्तखनन करके पुलिस की सहायता से परिवहन हो रही है। रेत खदान का पूरा कारोबार पुलिस सहायता से चल रहा है, यह किसी से छिपा नही है।