الرئيسية होम शिवराज अपनी पसंद का नहीं बना पाए निजी सचिव, IAS रविंद्र...

शिवराज अपनी पसंद का नहीं बना पाए निजी सचिव, IAS रविंद्र कुमार बने निजी सचिव

दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनका नया पर्सनल सेक्रेटरी मिल चुका है। केंद्र सरकार द्वारा शनिवार, 10 अगस्त को जारी एक नोटिफिकेशन में इसको लेकर जानकारी दी गई। इसके अनुसार, 2012 बैच के IAS अफसर रवींद्र कुमार को शिवराज सिंह चौहान का पर्सनल सेक्रेटरी बनाया गया है। रविंद्र कुमार AGMUT कैडर के 2012 के आईएएस अधिकारी हैं और उन्हें प्रशासनिक सेवाओं में उनकी विशेषज्ञता और अनुभव के लिए जाना जाता है।
एमपी समाचार 2 अगस्त को ही बताया था की मध्य प्रदेश और शिवराज के पसंद अधिकारी को नहीं बनाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पसंद का निजी सचिव नहीं बना पाए। निजी सचिव से ही शिवराज सिंह चौहान का कद तय होगा।
2 अगस्त की ख़बर… एमपी समाचार की ख़बर पर लगी मुहर 
ये भी पढिए… इलैया टी राजा नहीं बनेगे शिवराज के PS, नियुक्ति ही तय करेगी शिवराज का क़द

दरअसल, केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने निजी स्टाफ में मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी इलैया टी राजा अपना निज सचिव बनाना चाहते थे। इसके लिए केंद्रीय कार्मिक विभाग के साथ पत्राचार भी किया गया था, लेकिन पीएमओ की सहमति नहीं मिल पाई। मध्य प्रदेश के कई आईएएस अफसरों में  निज सचिव बनाने की सुगबुगाहट थी। जिसमें मनीष सिंह, आशुतोष सिंह जैसे अफसरों के नाम सूची में शामिल थे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक निज सचिव के लिए शिवराज की और से आईएएस अफसर इलैया टी राजा के नाम पर सहमति बनाई गई है। शिवराज के नामों पर PMO तैयार नहीं हुआ, एमपी समाचार ने यह बताया था की शिवराज का पसंदीदा अफसर नहीं बनेगा और किसी अन्य राज्य के अफसर को बनाए जाने की खबर थी।  इसका मुख्य कारण शिवराज और उनके अधिकारियों पर कई गंभीर भ्रष्टाचार जैसे आरोप लगे थे। दिल्ली ने ये तय किया था शिवराज को उनकी पसंद निजी सचिव नहीं मिलेगा।

PMO के सूत्रों के अनुसार चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वक्त सभी जगह अपनी नज़र बनाकर रखी है, शिवराज और उनके पसंदीदा अफसरों पर कई गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगते रहें है, ऐसे में केंद्र सरकार किसी भी अफसर को पदस्थ करने से पहले 360-डिग्री कराती है, इसका उपयोग अब अखिल भारतीय सेवाओं और केंद्र सरकार के समूह ‘ए’ सेवाओं के अधिकारियों के मूल्यांकन के लिए किया जा रहा है, ताकि उन्हें भारत सरकार में कई अहम और प्रमुख पदों पर नियुक्त किया जा सके। इस रिपोर्ट में आपका पूरा ब्यौरा तैयार होता है, इंटेलिजेंस यह रिपोर्ट तैयार करती है। रिपोर्ट में जीवन शैली के साथ-साथ आपका कामकाज करने का तरीका और राजनेताओं से कनेक्शन से जुड़ा पूरा ब्योरा होता है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version