मध्यप्रदेश बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को विधानसभा में कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया ने सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्होंने सदन में कहा कि अलीराजपुर से पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान मेरी हत्या करा देंगे। मुझे धमकियां दी जा रही हैं। नाक कान काटने की धमकी दी गई।
इस पर सदन में कांग्रेस विधायकों ने नागर सिंह चौहान को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विधायक हो या पूर्व विधायक, सब की सुरक्षा की गारंटी सरकार की है।
मामले में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि यह सत्ता पक्ष और विपक्ष का मामला नहीं है। एक आदिवासी क्षेत्र की विधायक की सुरक्षा का मामला है। यदि कलावती भूरिया के साथ अनहोनी होती है तो पूरी सदन को शर्मसार होना पड़ेगा, इसलिए मामले को सरकार गंभीरता से लें।
कई फर्जी कंपनियां ग्वालियर-चंबल संभाग में कर रहीं कारोबार
बजट सत्र के चौथे दिन विधानसभा में चिटफंड कंपनियों के अवैध कारोबार का मामला उठा। लहार से कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से मामला सदन में उठाया। उन्होंने आरोप लगाया, ग्वालियर-चंबल संभाग में कई फर्जी कंपनियां कारोबार कर रही हैं। उन्होंने बताया कि जीवन सुलभ नाम की फर्जी कंपनी 53 लाख रुपए लेकर फरार हो चुकी है।
कांग्रेसी विधायक ने कहा कि यह कंपनियां हर साल पासबुक बदलकर फर्जीवाड़ा कर रही हैं। इसमें को-ऑपरेटिव सोसायटी की सांठगांठ भी सामने आ रही है। ऐसे मामलों की उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य स्तरीय कमेटी इसकी जांच करे और मामला EOW को सौंपा जाए। इस पर सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि इसे लेकर गाइडलाइन बन रही है, ताकि ऐसी कंपनियों का रिकॉर्ड पोर्टल में दर्ज किया जा सके।
सहकारिता आयुक्त ने FIR करने के लिए भेजा पत्र
प्रश्नकाल के दौरान मंदसौर और नीमच में ट्रांसपोर्टर द्वारा गेहूं और खाद को सोसाइटी तक पहुंचाने में हेराफेरी का मामला मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि वेयरहाउस में चौकीदार का बेटा ही ठेकेदार है, जिसने हेराफेरी की है। इस पर सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि मामले में चौकीदार की संलिप्तता मिली है। ट्रांसपोर्टर और चौकीदार ने मिलकर 4 करोड़ 63 लाख की हेराफेरी की है। आरोपियों के खिलाफ FIR कराई जाएगी। इस संबंध में सहकारिता आयुक्त ने FIR के लिए 15 फरवरी को पत्र भेज दिया है।
मंत्री भदौरिया ने बताया कि आरोपियों से वसूली की कार्रवाई भी शुरू की जा रही है। इनके खिलाफ संपत्ति कुर्क करने की भी जानकारी की जाएगी। इसके लिए शासन स्तर पर एक जांच दल गठित किया जाएगा।
पानी में खराब हो गया 4 हजार टन गेहूं
विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने आरोप लगाया कि खुले में पड़ा 4 हजार टन गेहूं पानी में खराब हो गया। इसके लिए कौन दोषी है और इसकी भरपाई कैसे की जाएगी? खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि सरकार ने गेहूं खरीद लिया है।