भोपाल । शिवराज सरकार ने प्रदेश के लाखों किसानों को एक बार फिर बड़ी राहत देते हुए फसल ऋण चुकाने की अवधि बढ़ा दी है। अब किसान खरीफ 2020 और रबी 2020-21 के अल्पावधि ऋण को 30 जून तक चुका सकते हैं। इस अवधि में ऋण चुकाने पर किसानों को केंद्र सरकार तीन प्रतिशत प्रोत्साहन अनुदान और बैंकों को दो प्रतिशत ब्याज सहायता देगी।
प्रदेश में साढ़े चार हजार प्राथमिक सहकारी समितियों के माध्यम से करीब 25 लाख किसानों को खरीफ फसल 2020 और रबी फसल 2020-21 के लिए 14,500 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया था। खरीफ फसलों का ऋण चुकाने के लिए अंतिम तारीख 28 मार्च से दो बार बढ़ाकर 31 मई की गई थी।
वहीं, रबी फसलों के लिए कर्ज चुकाने की अंतिम तारीख 15 जून रहती है। कोरोना की दूसरी लहर के कारण लागू कर्फ्यू की स्थिति को देखते हुए नाबार्ड ने ऋण भुगतान की अवधि बढ़ाकर 30 जून कर दी है।इसे देखते हुए राज्य सरकार ने भी किसानों को राहत देते हुए ऋण अदायगी की अंतिम तारीख दोनों फसलों के लिए 30 जून कर दी है। सहकारिता विभाग ने आयुक्त सहकारिता नरेश कुमार पाल को निर्देश दिए हैं कि वे नई व्यवस्था को सहकारी बैंकों में लागू कराएं ताकि संकट की घड़ी में किसानों को राहत मिल सके।