भोपाल प्रदेश का बजट 2 मार्च को पेश किया जाएगा. बजट में शिवराज सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़े ऐलान करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2020 का इंक्रीमेंट जुलाई 2021 के साथ देने की घोषणा बजट में करेगी. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के साढ़े साल लाख कर्मचारियों और चार लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा|
इसके अलावा सरकार की तरफ से वित्तीय वर्ष 2021-22 में अधिकतम 25% डीए (Dearness Allowance) की व्यवस्था कर दी गई है. ऐसे में अगर नए वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार डीए बढ़ाती है तो राज्य सरकार भी बढ़ा सकती है|
आपको बता दें कि अभी केंद्र के 17% डीए के मुकाबले प्रदेश में कर्मचारियों को 12% ही डीए दिया जाता है. साथ ही राज्य सरकार बकाया 5% के साथ ही बढ़ा हुआ डीए भी दे सकती है. लेकिन कर्मचारियों को पिछला एरियर नहीं दिया जाएगा|