الرئيسية प्रदेश MP में पत्थरबाजों की संपत्ति नीलाम करेगी शिवराज सरकार

MP में पत्थरबाजों की संपत्ति नीलाम करेगी शिवराज सरकार

file photo

भोपाल | मध्‍य प्रदेश सरकार पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने जा रही है. बता दें कि शिवराज सरकार राज्य में पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त कानून लाने की योजना पर काम कर रही है. इस कानून में ऐसा प्रावधान भी किया जाएगा, जिसमें पत्थरबाजी के दोषी लोगों की संपत्ति नीलाम कर नुकसान की वसूली की जाएगी.

 
सीएम शिवराज ने भी पत्थरबाजों के खिलाफ जल्द कानून बनाने की बात कही है. सूत्रों के अनुसार, गृह विभाग ने इस कानून का मसौदा तैयार कर नीतिगत निर्णय के लिए भेज दिया है. सीएम की अनुमति के बाद इसे कैबिनेट के सामने रखा जाएगा

माना जा रहा है कि विधानसभा के 22 फरवरी से प्रारंभ होने वाले बजट सत्र में विधेयक पेश किया जा सकता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी 8 तारीख को  प्रदेश के समस्त कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से चर्चा में इसके संकेत दिए थे.

error: Content is protected !!
Exit mobile version