भोपाल। अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं शिवराज सरकार पीड़ित किसानों को राहत राशि बांटकर फसल नुकसान की भरपाई करेगी।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के 18 जिलों के किसानों को राहत राशि बांटी जाएगी। राज्य सरकार 1 हजार 128 करोड़ की राहत राशि किसानों को देंगी। राजस्व विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं।
बता दें कि मध्यप्रदेश में बीते सप्ताह अचानक हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई। पूर्व सीएम कमलनाथ ने किसानों को राहत देने की मांग की थी।