الرئيسية प्रदेश 5 लाख किसानों के खातों में आज 100 करोड़ रुपए भेजेगी शिवराज...

5 लाख किसानों के खातों में आज 100 करोड़ रुपए भेजेगी शिवराज सरकार

Shivraj government

भोपाल | जहां एक तरफ केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है, वहीं मध्य प्रदेश में आज शिवराज सरकार राज्य के 5 लाख किसानों को 100 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने जा रही है| 

 

दरअसल मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में दो किस्तों में 4 हजार रुपए सालाना जमा करेगी. बोले- हम सब किसान हितैषी हैं किसानों के खाते में 100 करोड़ रुपए जमा करने के निर्णय पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि इसमें कुछ भी पॉलिटिकल नही है | 

 
 
बीजेपी और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और हम सब किसान हितैषी है. मैंने घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत चार हजार रुपए सालाना किसानों के खाते में डाले जाएंगे. यह रकम दो किस्तों में, प्रदेश के किसानों के खाते में डाली जाएगी| 
 
80 लाख किसानों को मिलेगा फायदा इस योजना के तहत आज 5 लाख किसानों के खाते में सरकार 100 करोड़ रुपए जमा करेगी. प्रदेश के लगभग 80 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा. आदिवासियों को भी दिया जाएगा फायदा सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि वनाधिकार कानून के तहत जिन आदिवासी भाइयों को जमीन के पट्टे दिये गए हैं उनको भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा| 
 
 
मंत्री मंडल विस्तार पर कही ये बात मध्य प्रदेश में मंत्री मंडल विस्तार के सवाल पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब मंत्री मंडल विस्तार होगा तो अटकलें शांत हो जाएगी. अभी कोई तारीख तय नही है. जब होगा तो पता चल जाएगा| 
दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर’ अपराधियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक मामले मे मैं साफ हूं, सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल और दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है हमारी सरकार. इसलिए माफिया बोरिया बिस्तर बांध लें, नही तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे. कोई माफिया,तस्कर,गुंडा ,दादा, बदमाश मप्र में छोड़ा नही
जाएगा|
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप
error: Content is protected !!
Exit mobile version