26.1 C
Bhopal
Tuesday, November 19, 2024

शिवराज सरकार जल्द करेंगी IAS और IPS के तबादले

Must read

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार जल्द ही जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की जमावट में फेरबदल करने वाली है। सोमवार से ही सरकार ने 29 IAS और पांच राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किये हैं। इसमें दस जिला पंचायतों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पदस्थ किए गए हैं।

इस के साथ ही ग्रामीण सेवा के अधिकारी एमएल त्यागी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी राकेश कुमार शुक्ला की सेवाएं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को लौटाई गई हैं। लेकिन अब खास सरगर्मी जिला कलेक्टरों के तबादलों की है, कुछ संभाग आयुक्त भी बदले जाना तय माना जा रहा है।

इन अफसरों के तबादलों में पोस्टिंग का समय और कोरोना के कालखंड में किये गये कामकाज को आधार बनाया जा रहा है। इसके अलावा प्रभारी मंत्रियों और कुछ प्रभावशाली विधायकों की राय भी शामिल की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि कलेक्टरों को बदलने के मामले में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से विचार विमर्श भी किया है। हालांकि अंतिम तौर पर सूची तैयार नहीं हुई है, लेकिन एक दर्जन जिलों में फेरबदल की संभावना बन गई है।

पुलिस के मैदानी अफसरों को बदलने की कवायद भी जारी है, उधर मैदानी फेरबदल का असर मंत्रालय में पदस्थ अफसरों तक पहुंचेगा। जबकि यहां पदस्थ प्रमुख सचिव व अपर मुख्य सचिव स्तर के कुछ अफसरों को भी नयी पदस्थापना देने की तैयारी हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!