शिवराज सरकार का बड़ा फैसला फसलों के नुकसान पर देगी 5000 का मुआवजा

भोपाल | मध्य प्रदेश के लाखों किसानों के लिए खुशखबरी है मप्र के एक दैनिक में छपी खबर के अनुसार अब जंगली जानवरों से फसल को होने वाली नुकसान की भरपाई सरकार करेगी इसके लिए कैबिनेट ने संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है ऐसे में अगर अब वन्य प्राणियों से किसानों के मकान को नुकसान पहुंचता है तो भी वे मुआवजा पाने के पात्र होंगे साथ ही प्राकृतिक आपदा या अग्नि दुर्घटना पर आर्थिक सहायता के रूप में भी किसानों को न्यूनतम 5 हजार रुपए दिए जाएंगे इससे पहले जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान पर मुआवजे का प्रावधान नहीं था|

दरअसल,  2017-18 में शहडोल में जंगली हाथियों ने मकान और घरेलू सामग्री को नुकसान पहुंचाया था. जिस पर वनमंडलाधिकारी ने 12 मामलों में 5.06 लाख रुपए का मुआवजा देने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा था लेकिन उन्होंने इसे यह कहकर लौटा दिया था कि  राजस्व पुस्तक परिपत्र में इसके लिए प्रविधान नहीं है इसके बाद से ही राजस्व पुस्तक परिपत्र के पुस्तक में संशोधन का विचार किया जा रहा था जिसे मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संशोधित कर दिया गया. सरकार के इस फैसले अब लाखों किसानों को फायदा होगा |

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!