भोपाल। कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां जारी रहेगी। अन्य सभी कार्यक्रम भी यथावत चलते रहेंगे लेकिन कहीं भी अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो, यह सुनिश्चित किए जाए।
सीएम शिवराज ने कहा कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है चिंता की कोई बात नहीं लेकिन सतर्कता बरतनी जरूरी है। सभी लोग मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। 15 से 18 वर्षो के बच्चों वैक्सिनेशन कार्यक्रम का अभियान चलेगा। बुजुर्गो के टीकाकरण को भी गति दी जाएगी।