G-LDSFEPM48Y

आज से उत्तराखंड के दौरे पर शिवराज, उत्तर प्रदेश में करेंगे चुनाव प्रचार

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज से दो दिवसीय उत्तराखंड के चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम यहां आज भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री 6 फरवरी को सुबह 11:35 बजे लोहाघाट विधानसभा के प्रत्याशी पूरन सिंह फर्त्याल, दोपहर 2:25 बजे काशीपुर विधानसभा के प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीम और शाम 4:10 बजे, बाजपुर विधानसभा के प्रत्याशी राजेश कुमार के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

 

वहीं, 7 फरवरी को सुबह 11:15 बजे थराली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा और दोपहर 1:30 बजे पुरालो विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश्वर लाल और दोपहर 3:30 बजे धानौल्टी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम पंवार के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

बता दें प्रदेश के पांच राज्यों उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसमें पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में 14 जनवरी को एक चरण में चुनाव होंगे। मणिपुर में 27 फरवरी को पहला चरण और 3 मार्च को दूसरे चरण में मतदान होंगे। वहीं, उत्तरप्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण, 14 फरवरी को दूसरा चरण, 20 फरवरी को तीसरा चरण, 23 फरवरी को चौथा चरण, 27 फरवरी पांचवा चरण, 3 मार्च को छठवां चरण, 7 मार्च को सातवें चरण का चुनाव होगा। इसके बाद 10 मार्च को मतगणना होगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!