शिवराज पत्नी के साथ पहुंचे तमिलनाडु, श्रीपेरंबदुर में स्वामी रामानुजाचार्य मंदिर में किए दर्शन

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को पत्नी साधना सिंह के साथ तमिलनाडु स्थित स्वामी रामानुजाचार्य की जन्म स्थली श्रीपेरंबदुर पहुंचे। यहां उन्होंने महान संत स्वामी रामानुजाचार्य के मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में प्रमुख स्वामी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

 

दर्शन के बाद शिवराज ने ट्वीट किया और कहा, श्री पेरंबदूर में आकर जो आनंद मुझे प्राप्त हुआ मैं उसको शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। ‘सब समान हैं’ की शिक्षा देने वाले एवं वैष्णव परंपरा से पूरी दुनिया को अवगत कराने वाले श्री रामानुजाचार्य स्वामी जी की पवित्र धरती में आना मेरा सौभाग्य है।बता दें, श्रीपेरंबदूर तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में स्थित एक नगर है। यह चेन्नई से करीब 40 किलोमीटर दूर है। देश के आध्यात्मिक व धार्मिक जगत में रामानुज संप्रदाय का विशेष स्थान है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!