G-LDSFEPM48Y

PM मोदी के भोपाल आगमन को लेकर शिवराज ने की तैयारियां की समीक्षा

भोपाल। भोपाल के नागरिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शहर आगमन पर भव्य स्वागत करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से रानी कमलापति स्टेशन जाने के यात्रा मार्ग में शिवाजी नगर में उपस्थित होकर उनका अभिवादन और स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक अप्रैल की भोपाल यात्रा की तैयारियों की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को समीक्षा की।

 

 

मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और सेना एवं रेलवे के अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

प्रधानमंत्री मोदी एक अप्रैल को प्रातः भोपाल विमानतल पर पहुंचने के बाद हेलीकाप्टर से लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां से वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह जाकर भारतीय सेना की कमांडर कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर बाद रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के लिए प्रारंभ हो रही नवीन वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के संदर्भ में रानी कमलापति स्टेशन पर आवश्यक स्वच्छता और सुंदरीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री की भोपाल प्रवास अवधि में आवश्यक सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं संबंधी निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कमांडर कांफ्रेंस के सिलसिले में 30 मार्च को भोपाल आगमन संबंधी चर्चा भी अधिकारियों से की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!