कुणाल की बारात में थिरके शिवराज-साधना, उपराष्ट्रपति समेत कई दिग्गज पहुंचे

इंदौर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान का शादी समारोह हुआ। इसमें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद, सभी दल के बड़े नेताओं समेत कई मेहमानों ने शिरकत की।

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री और कई साधु-संत भी केंद्रीय मंत्री के बेटे की शादी में आए। कुणाल सिंह की शादी जैन परिवार की बेटी रिद्धि के साथ हुई है। भोपाल के नीलबड़ इलाके में वाना ग्रीन होटल में रिसेप्शन आयोजित किया गया।

बेटे की बारात में नाचे शिवराज और साधना
रिसेप्शन से पहले कुणाल सिंह की बारात निकाली गई। जिसमें साधना सिंह, शिवराज सिंह और भाई कार्तिकेय ने डांस किया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी बारात में नाचते नजर आए। शादी में उपराष्ट्रपति, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कथावचक धीरेंद्र शास्त्री और कमलनाथ समेत कई मेहमान पहुंचे

कुणाल- रिद्धि की शादी की तस्वीरें
हिंदू और जैन परंपरा से हुई शादी
कुणाल सिंह चौहान की शादी भोपाल के डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती और संदीप जैन की बेटी रिद्धि से हुई है। शादी सनातन और जैन परंपराओं के अनुसार हुई कुणाल-रिद्धि की शादी के पहले की रस्में निभाई गईं…तस्वीरें देखें

कार्तिकेय की शादी 6 मार्च को जोधपुर में
शिवराज सिंह चौहान के बडे़ बेटे कार्तिकेय सिंह की शादी अगले महीने 6 मार्च को राजस्थान के जोधपुर के रेडिसन होटल में होगी। शादी समारोह में वर-वधु पक्ष के चुनिंदा लोग और रिश्तेदार ही शामिल होंगे। कार्तिकेय की शादी फुटवियर कंपनी लिबर्टी शूज के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत से हो रही है।

पीएम मोदी और राहुल गांधी को न्योता
कार्तिकेय की शादी के बाद 12 मार्च को भोपाल के जंबूरी मैदान और 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में रिसेप्शन रखा है। इस रिसेप्शन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खडगे, अखिलेश यादव, मायावती सहित देश भर के सभी सांसदों, केन्द्रीय मंत्रियों और सभी दलों के प्रमुख नेताओं को न्योता भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!