भोपाल | मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को शर्म नहीं आ रही। वे लगातार भारत को बदनाम करने पर तुले हैं। सत्ता जाने के बाद तो लगता है कि कमलनाथ ने अपना मानसिक संतुलन ही खो दिया। सोनिया गांधी को मौन तोड़कर जवाब देना चाहिए कि क्या वे कमलनाथ के बयान से सहमत है या नहीं। यदि नहीं तो कमलनाथ को पार्टी से बाहर करें।
शिवराज ने कहा कि सरकार एक तरफ कोरोना से बचाव में जुटी है, दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता देश विरोधी बयान दे रहे हैं। ‘जाको प्रभु दारुण दुख देही बाकी मती पहले हर लेही’, विनाशकाले विपरीत बुद्धि। जिस धरती पर कमलनाथ ने जन्म लिया, उसे ही बदनाम कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि नाथ जब केंद्रीय मंत्री थे, तब उन पर चीन के एजेंट होने का आरोप लग चुका था। आज फिर उन्होंने चीन को समर्थन देने वाला बयान देकर यह सिद्ध कर दिया कि वह चीनी एजेंट की भूमिका में हैं।
Recent Comments