पोहरी ।उपचुनाव को देखते हुए शिवराज सरकार ने विकास कार्यों के लिए सरकार के खजाने के द्वार खोल दिये हैं, अभी जिन 27 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना है उन क्षेत्रों में शिवराज और सिंधिया की जोड़ी न केवल जनसभाओं को संबोधित करने जा रहे हैं बल्कि करोड़ों रुपए की सौगातें भी जनता को देंगे। आगामी 11 सितंबर को पोहरी दौरे पर आ रहे हैं और जानकारी के अनुसार उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और शिवराज सरकार के मंत्री तुलसी राम सिलावट भी पोहरी आ रहे हैं, शिवराज सिंह कांग्रेस छोड़कर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा को चुनाव जिताने के लिए कार्यकर्ताओं में जान फूंखने का काम भी करेंगे।
पोहरी में बहुप्रतीक्षित सरकुला सिंचाई परियोजना और बैराड़ कॉलेज का भूमि पूजन के साथ ही कई क्षेत्रों के सड़कों का भी भूमि पूजन करेंगे,इतना ही नहीं करोडों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण भी होना है। उपचुनाव क बहाने सही लेकिन पोहरी में अब शिवराज- महाराज की जोड़ी विकास की भागीरथी बहाएंगे। सरकुला सिंचाई परियोजना पर क्षेत्र में इस समय एक नारा चर्चित है कि महाराज-शिवराज,सुरेश भैया – पोहरी में ला रहे हैं गंगा मैया|