18.2 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

एआइसीसी की सूची को लेकर शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज

Must read

भोपाल। छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में शुरू होने वाले राष्‍ट्रीय अधिवेशन से पूर्व मध्‍य प्रदेश से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्‍यों की सूची को लेकर भाजपा परिवारवाद के आरोप लगाते हुए लगातार तंज कस रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को ऐसी ‘खानदानी’ पार्टी बताया है, जहां समर्पित कार्यकर्ताओं की कोई पूछ-परख नहीं है। मंगलवार सुबह मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान जब इस सूची को लेकर पत्रकारों ने शिवराज की राय जाननी चाही तो उन्‍होंने मुस्‍कराते हुए कहा कि ‘कांग्रेस खानदानी पार्टी है। खानदानी मतलब एक ही परिवार की पार्टी, मां, बेटा और बहन की पार्टी, पिता और पुत्र की पार्टी। उन्हें दूसरों की जरूरत ही नहीं। कार्यकर्ता दरी बिछाएं। नेता मौज उड़ाएं।’

 

 

वहीं, इस चुनावी साल में कांग्रेस के प्रदेशाध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ से उनके द्वारा पिछले चुनाव में किए गए वादों को लेकर शिवराज ने आज फिर एक सवाल पूछा। शिवराज ने कहा कि कि कांग्रेस के झूठ उजागर करना मेरा कर्तव्य है। कमल नाथ जी ने कहा था कि महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करेंगे। उनको स्वरोजगार हेतु रियायती दरों पर बैंकों से ऋण उपलब्ध कराएंगे। कमल नाथ जी बताएं कि उन्‍होंने 15 महीनों में कितनी महिलाओं को ऋण उपलब्ध कराया

 

रोज की तरह आज भी कमल नाथ ने शिवराज के सवाल का जवाब इंटरनेट मीडिया पर ही दिया। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कर्म प्रधान विश्व रचि राखा। जो जस करहिं सो तस फल चाखा।’ शिवराज जी, अपने कर्मों का हिसाब आदमी को यहीं देना पड़ता है। आपने झूठ का जो लाक्षागृह बनाया है, जनता उसे जल्दी ही भस्म में करने वाली है। आपने अपने झूठ पत्र में वादा किया था कि पुलिस बल में महिलाओं के लिए आरक्षित पदों के लिए प्राथमिकता से भर्ती प्रक्रिया करेंगे। लेकिन महिलाओं की पुलिस में भर्ती तो दूर, हर तरह की पुलिस भर्ती को आपने विवादों में उलझा दिया है। आपका यह षड्यंत्र मध्यप्रदेश की मातृशक्ति कभी नहीं भूलेगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!