MP में 6400 करोड़ का बिल भरेंगे शिवराज 

कटनी। कटनीके स्‍लीमनाबाद में मुख्‍यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022 का शुभारंभ करते हुए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोनाकाल में लोगों के पास रोजगार नहीं था। 88 लाख लोगों के 6400 करोड़ का बिल सरकार द्वारा भरा जाएगा। इसका प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके बाद बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा। 21 हजार करोड़ रुपया हर साल बिजली वाले लेते हैं तब ये सस्‍ती बिजली देते हैं। इसके लिए शि‍विर में जाकर आवेदन देना होगा। इसके बाद पैसा सरकार भरेगी। 59 करोड़ 29 लाख 44 हजार रुपया सिर्फ कटनी जिले का भरा जाएगा। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री योजना की तरफ से हर महीने एक परिवार को दस किलो अनाज दिया जा रहा है। इतना सस्‍ता इलाज कभी कांग्रेस ने नहीे खिलाया। हर स्‍कूल में पहली से पांचवी तक दस किलो और छठवी से बारहवीं तक 15 किलो तक मूंग दी जाएगी। जहां गुंडे बदमाश हैं वे संभल जाएं। गांव तक में बुलडोजर चलवाया जाएगा। अगर मा, बहन, बेटी की तरफ किसी की नजर उठी तो उसे बर्बाद कर दिया जाएगा। ऐसे लोगों का घर उड़ाकर सब जब्‍त कर लो।

 

 

इससे प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कटनी में विभिन्‍न कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उन्‍होंने रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। यह ब्रिज 85 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि शहर में विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। नवरात्र पर्व पर मातारानी की यह कृपा आपको सौगात के रूप में मिली है। उन्‍होंने इंदौर की तरह कटनी को भी स्‍वच्‍छ रखने कहा। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि एक छोटे से घर में कई परिवार रहने को मजबूर हैं, तो ऐसे लोगों को पट्टा देकर रहने की जमीन का मालिक बनाया जाएगा। उसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं में पक्के मकान बनाएंगे।अगले तीन साल में कोई गरीब पक्के मकान के बिना नहीं रहेगा।

 

कार्यक्रम में सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि समाज की सहभागिता के बिना शिक्षा और स्वास्थ्य को सुविधाजनक नहीं बना सकते हैं। पाठक परिवार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भावना को साकार करने का काम किया है। सम्पन्न तो बहुत होते हैं लेकिन सेवा की भावना दिल में होना चाहिए। कटनी के आधुनिक चिकित्सा का केंद्र बनेगा कटनी का जिला चिकित्सालय। जिला अस्पताल का सत्येंद्र पाठक के नाम पर होगा। सांसद वीडी शर्मा ने जिला अस्पताल का नाम पं.सत्येन्द्र पाठक के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा, जिसे मुख्यमंत्री ने तत्काल मंजूरी भी दे दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!