31.7 C
Bhopal
Tuesday, October 29, 2024

विपक्ष पर शिवराज का हमला, बोले- बिना दूल्हे की बारात में फूफा नाराज हो गए

Must read

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है। इससे पहले नेताओं के दौरे शुरू हो गए है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को ग्वालियर दौरे पर आई। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल पूछते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीबो की योजनाओं को बंद क्यों किया, प्रियंका गांधी को इसका जवाब देना चाहिए?

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रियंका जी मुस्कुराइए मध्य प्रदेश में क्योंकि प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। याद कीजिए वो दिन जब 2003 तक श्रीमान बंटाधार जी की सरकार हुआ करती थी ना पानी, ना बिजली, ना सड़के और सवा साल वो भी याद कीजिए जब किए गए वादे निभाए नहीं गए। कर्जमाफी हो, बेरोजगारी भत्ता हो, किसानों को समर्थन मूल्य के ऊपर बोनस देना हो एक भी वादा कांग्रेस ने पूरा नहीं किया था।

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैडम प्रियंका जी बेटियों की हम शादी करते थे बेटियों की शादी तो हो गई लेकिन उनका पैसा नहीं दिया। हम लोग बैगा, भारिया और सहरिया बहनों को 1000 रुपए हर महीने देते थे कमलनाथ जी ने वह भी बंद कर दिए। बेटा – बेटियां अगर अच्छे नंबर लाते थे तो उन्हें हम लैपटॉप देते थे। हमारी संबल योजना, तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी। कांग्रेस सरकार ने गरीबों के सर की छत प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान सवा साल में वापस लौटा दिए थे और जल जीवन मिशन पर तो काम ही शुरू नहीं किया। जब प्रियंका जी आई है तो इन बातों का उनको जवाब देना पड़ेगा।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इतनी जबरदस्त है कि अलग-अलग राज्यों में एक दूसरे को पानी पी पीकर गाली देने वाले, कोसने वाले आपस में लड़ने वाले अब दिल्ली में दोस्ती इसलिए कर रहे हैं कि मोदी जी अगर रहे तो काले कारनामे जिन्होंने किए है, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है वह किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं। इसलिए जो दागदार है वह सभी इकट्ठे हो रहे हैं, प्रधानमंत्री जी के समर्थन की बाढ़ देखकर एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अभी दूल्हा तो तय नहीं हुआ फूफा नाराज हो गए। आपने बीच में देखा होगा कि अभी नीतीश जी ने कहा यह इंडिया, मैं सहमत नहीं हूं कभी लालू कुछ कह रहे हैं। अभी बिना दूल्हे की बारात में फूफा नाराज हुए हैं, कल क्याहोगा

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!