24.8 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

नगरीय निकाय चुनाव से पहले शिवराज का मास्टर स्ट्रोक, 12मार्च को करेंगे बड़ा काम

Must read

भोपाल: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय व पंचायत चुनावों का ऐलान कभी भी हो सकता है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि 10 मार्च से पहले राज्य निर्वाचन आयोग प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू कर सकता है. इससे पहले शिवराज सरकार ने मास्टर स्ट्रोक खेला है. राज्य में 12 मार्च से उदय कार्यक्रम का आगाज हो रहा है, इसके तहत 3100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया है.

सरकार यह राशि अलग-अलग योजनाओं के तहत बांटेगी.

सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को बताया कि राज्य सरकार 3100 करोड़ की राशि नगर निकायों को बांटेगी. करीब 1600 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बांटे जाएंगे. मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत 1500 करोड़ रुपए निकायों को दिए जाएंगे. गृह मंत्री ने बताया कि  12 तारीख को उदय कार्यक्रम का आगाज हो रहा है. मुख्यमंत्री इसी कार्यक्रम में अलग-अलग योजना के लिए 3100 करोड़ की राशि बांटेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान सभी विधायक अपने क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे.

मुख्यमंत्री आवास पर हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता सिहोरा विधायक नंदनी मरावी ने की. राजनीतिक हलके में इसे बड़े संकेत के रूप में देखा जा रहा है. कहा जा रहा है

कि भाजपा नंदनी मरावी को विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर आसीन कर सकती है. आपको बता दें कि कमलनाथ सरकार के दौरान कांग्रेस ने हिना कावरे को विधानसभा उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. अब भाजपा भी यह पद महिला विधायक को देने की योजना बना रही है. अभी पार्टी ने उम्मीदवार के नाम का औपचारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन इतना स्पष्ट हो चुका है कि बीजेपी विधानसभा उपाध्यक्ष का पद भी अपने पास ही रखेगी.

 

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!