G-LDSFEPM48Y

शिवराज के मंत्री बीच सड़क पर धरने पर बैठे , अधिकारियों में मचा हड़कंप

मंदसौर| मध्यप्रदेश (mandsaur) जिले के खेड़ा गांव में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. जहां शिवराज सरकार में मंत्री हरदीप सिंह डंग (hardeep singh dung) धरने पर बैठे नजर आए. बताया गया कि मंत्री हरदीप सिंह डंग जब खेड़ा गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि वे प्रशासन से ज्यादा कैपेसिटी वाला ट्रांसफार्मर (Transformer) लगवाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. लिहाजा ग्रामीणों की मांग को लेकर मंत्री खुद धरने पर बैठ गए |

दरअसल, मंत्री हरदीप सिंह डंग के गृह विधानसभा क्षेत्र सुवासरा (Suvasara) के खेड़ा गांव के लोगों का कहना था कि प्रशासन उनके गांव में जो ट्रांसफार्मर लगाने की बात कह रहा है, उससे गांव में पर्याप्त बिजली की सप्लाई नहीं हो पाएगी इसलिए वे लंबे समय से ज्यादा कैपेसिटी वाला ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग अधिकारियों से कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. मंत्री को जब यह बात पता चली तो वे ग्रामीणों के साथ बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गए|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!