G-LDSFEPM48Y

शिवराज का रैगांव दौरा आज, रैगांव विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर जनदर्शन यात्रा

भोपाल। प्रदेश में बीजेपी ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसे लेकर अब जमीनी स्तर पर काम करने वाले हैं। वो जनता के बीच जाने वाले हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपचुनाव के क्षेत्रों में जनदर्शन के लिए जाएंगे। आज सीएम सतना जिले के रैगांव विधानसभा में जाएंगे और शिवराजपुर गांव पहुंचकर जनता से मिलेंगे। बीजेपी संगठन ने जिला अध्यक्षों को सीएम के दौरे की प्लानिंग को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री का जनदर्शन कार्यक्रम आज से शुरू शिवराज जनदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री जनता से सीधे संवाद करेंगे, सरकार की विभिन्न हितग्राही योजनाओं के अंतर्गत जनता को मिले लाभ के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री इन क्षेत्रों के विभिन्न लोकार्पण भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे और शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण करेंगे । सीएम आज रैगांव विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न गांवों में जनदर्शन कार्यक्रम करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री 13 सितंबर को ओरछा में राम राजा के दर्शन के पश्चात पृथ्वीपुर और निवाड़ी के विभिन्न गांवों में जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं 15 सितंबर मुख्यमंत्री अलीराजपुर जिले के जोबट के विभिन्न ग्रामों में जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सीएम शिवराज आज इन जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होगे। शिवराजपुर , द्वारी ,बिलोन्ध, पिपरी ,देवरी ,आमा ,नौनगरा ,पनगरा , नारायणपुर में आमसभा करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!