बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत की शूटर दादी चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन हो गया है. चंद्रो तोमर पिछले कई दिनों से एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं. नेशनल और राज्य लेवल पर शूटर दादी ने निशानेबाजी में कई पदक जीते थे. शूटर दादी बागपत के जोहड़ी गांव की रहने वाली है. शूटर दादी के नाम से मशहूर निशानेबाज चंद्रो तोमर भी कोरोना से जंग हार गईं. कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बागपत की रहने वालीं 89 वर्षीय शूटर दादी का कोरोना के कारण मेरठ के आनंद अस्पताल में निधन हो गया |
Recent Comments