कोरोना के कारण टली ‘Tiger 3’ की शूटिंग,इस दिन होनी थी रिलीज

मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान कटरीना कैफ आने वाले दिनों में ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) की शूटिंग के लिए दिल्ली आने वाले थे लेकिन देशभर में फैल रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए यशराज फिल्म्स ने शूटिंग शेड्यूल को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। इससे पहले खबर थी कि सलमान टाइगर 3 की शूटिंग को टालना नहीं चाहते इसलिए उन्होंने प्रोडक्शन हाउस से सेट पर कोविड के सख्त नियम लागू करने की अपील की थी। पिछले दिनों सलमान जब रूस में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो सेट से उनका लुक लीक हो गया था।

 

फिल्म ‘टाइगर 3’ के निर्देशक मनीष शर्मा के दिमाग में इस फिल्म को लेकर शुरू से एक अलग दृष्टिकोण रहा है। इस फिल्म में टाइगर और जोया के सफर व मिशन के लिए ऑस्ट्रिया एक परफेक्ट बैकड्रॉप की तरह मौजूद है। फिल्म से जुड़ी हर चीज बड़ी गोपनीय रखी गई है। यशराज फिल्म्स ने अपनी स्थापना के 50 साल पूरे होने पर जिन मेगा फिल्म प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू किया है, उनमें ‘टाइगर 3’ फिल्म काफी अहम मानी जा रही है।

 

 

फिल्म में सलमान के अपोजिट हमेशा की तरह कटरीना कैफ नजर आएंगी। वहीं इमरान हाशमी भी निगेटिव रोल में हैं। फिल्म में शाहरुख के कैमियो की बात भी कही जा रही है। कहा जा रहा है कि टाइगर 3 को यशराज बैनर की पठान की रिलीज के तीन-चार महीने बाद ही रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी दोनों ही फिल्मों की काफी शूटिंग बाकी है। इसके पहले की इस फ्रेंचाइजी की दो फिल्म कबीर खान और अली अब्बास जफर निर्देशित कर चुके हैं। बॉक्स ऑफिस पर ये दोनों फिल्में सुपरहिट रही थीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!