Site icon MP Samachar – MP Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Latest MP Hindi News, मध्यप्रदेश न्यूज़

ग्वालियर में शिवाय अपहरण कांड में किडनैपरों का शॉर्ट एनकाउंटर

ग्वालियर। 13 फरवरी को हुए शिवाय के अपहरण कांड के आरोपियों के साथ मुरैना पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया, जिसमें दो अपहरणकर्ता राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर के पैर में गोली लगी है. मुरैना पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों अपराधी माता बसैया इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. पुलिस द्वारा ललकारे जाने पर अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे आरोपियों के पैर में गोली लग गई. बाद में पूछताछ में आरोपियों ने ग्वालियर से शिवाय का अपहरण करना स्वीकार किया. पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार और अन्य सामान बरामद किया है.

आरोपियों के पैर में लगी गोली
दरअसल मुरैना पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी माता बसैया इलाके में किसी अपराध को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस द्वारा ललकारने पर दोनों अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. बचाव में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी जो अपराधियों के दाहिने पैर में लगी. घायल बदमाशों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने ही शिवाय का अपहरण किया है.

ग्वालियर पुलिस करेगी पूछताछ
पुलिस दोनों घायल किडनैपरों को उपचार के लिए जिला अस्पताल मुरैना लेकर आई. पुलिस अधीक्षक मुरैना समीर सौरभ के अनुसार, इन अपराधियों पर ग्वालियर से शिवाय का अपहरण करने का आरोप है. इनके कब्जे से अपहरण के दौरान इस्तेमाल की गई लाल रंग की बाइक, अवैध हथियार और कारतूस जब्त कर लिए गए हैं. मुरैना पुलिस ने ग्वालियर पुलिस को सूचना दे दी है. अब ग्वालियर पुलिस इस पूरे मामले में आरोपियों से पूछताछ करेगी.

मां की आंखों में मिर्ची छोंककर किया था अपहरण
गौरतलब है कि ग्वालियर की सीपी कॉलोनी में गुरुवार को अपनी मां के साथ स्कूल जा रहे एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ता मां की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बच्चे को लेकर फरार हो गए थे. इस अपहरण मामले में पुलिस ने नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी थी. अपहरण के 14 घंटे के भीतर ही बदमाश बच्चे को मुरैना में एक ईंट भट्टे के पास छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है.

Exit mobile version