25.1 C
Bhopal
Monday, September 16, 2024

वसूली के बंटवारे को लेकर भिड़े SI और आरक्षक, थाने के सामने ही हुई हाथापाई

Must read

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां थाने के सामने ही सब-इंस्पेक्टर (SI) और आरक्षक आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। इस घटना के बाद एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सब-इंस्पेक्टर और दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ग्वालियर के थाना इंदरगंज में रोज़ाना सुबह और शाम रॉल कॉल (विभागीय गणना) होती है, जिसमें पुलिसकर्मियों को नए आदेश दिए जाते हैं और ड्यूटी बताई जाती है। इसी प्रक्रिया के दौरान सब-इंस्पेक्टर अतर सिंह कुशवाह और आरक्षक रामकिशोर यादव व पुष्पेंद्र लोधी के बीच कहासुनी हो गई। पहले हल्की बहस शुरू हुई, जो जल्द ही गाली-गलौज में बदल गई और फिर दोनों के बीच हाथापाई तक की स्थिति आ गई।

विवाद की मुख्य वजह सटोरिए से वसूली के बंटवारे को लेकर बताई जा रही है। झगड़ा काफी देर तक चलता रहा, जिसके बाद वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों और हेड मुहर्रिर ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को संभाला और विवाद को शांत कराया।

विवाद का वीडियो पहुंचा आला अधिकारियों तक

इस विवाद के दौरान किसी आरक्षक ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया और इसे वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेज दिया। वीडियो वायरल होते ही यह ग्वालियर से भोपाल तक चर्चा का विषय बन गया। मामला बढ़ता देख ग्वालियर के प्रभारी एसपी राकेश सगर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक सीएसपी से मामले की प्राथमिक जांच कराई और फिर तुरंत सब-इंस्पेक्टर और दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच करने का आदेश जारी कर दिया।

एसपी ने लिया सख्त एक्शन

एसपी राकेश सगर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है और प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने के लिए एसपी ने साफ संदेश दिया है कि ऐसी घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!