G-LDSFEPM48Y

SI दीपक की हालत नाजुक, दिल्ली भेजने की तैयारी

ग्वालियर। पुतला दहन में झुलसे सब इंपेक्टर दीपक गौतम की हालत नाजुक बनी हुई है आग में जलने के चलते दीपक के सीने में गहरा जख्म है, जिसके चलते उनको दिल्ली रेफर किया जाएगा। उधर पुलिस ने SI अग्निकांड मामले में सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पड़ाव थाना पुलिस ने युवक कांग्रेस और NSUI के 5 नेताओं को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य आरोपियों की धड़पकड़ शुरू कर दी है।

 

हालात नाजुक, दिल्ली रैफर करने की तैयारी

 

फूलबाग पर सोमवार को कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पुतला दहन रोकने में सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम आग में लग गए थे। 45 फीसदी झुलस चुके दीपक का ग्वालियर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, दीपक के सीने में गहरा जख्म होने के चलते हालात नाजुक बनी हुई है, डॉक्टर की सलाह के बाद आज देर शाम तक SI दीपक को इलाज के लिए दिल्ली रेफर करने की उम्मीद है। ग्वालियर SSP अमित सांघी ने बताया कि SI दीपक की हालत गंभीर है, उनके इलाज के लिए डॉक्टर सलाह देंगे तो दिल्ली ले जाने की तैयारी की है। पुलिस ने दीपक के बयानों के आधार पर पड़ाव थाना में FIR दर्ज की थी। इस मामले में NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज यादव, आकाश तोमर, अनीश खान, अभिमन्यु पुरोहित, घनश्याम घुड़साले और सचिन भदौरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की वीडियो फुटेज के आधार पर धर पकड़ की जा रही है।

 

इस तरह हुई थी हंगामा की शुरुआत

 

आपको बतादें कि सोमवार सुबह हजीरा सब्जी मंडी की तुड़ाई का विरोध करने पहुंचे कांग्रेस नेता सुनील शर्मा सहित करीब 50 कांग्रेसियों की गिरफ्तारी हुई। इसको लेकर सोमवार दोपहर में कांग्रेसियों ने फूलबाग पर विरोध प्रदर्शन किया था। नाराज कांग्रेसियों ने सरकार का पुतले जलाए थे। फूलबाग पर तैनात SI दीपक की पुतला दहन रोकने के कांग्रेसियों से झड़प हुई थी, जलता हुआ पुतला SI दीपक पर गिरा था जिसमे दीपक भी झुलस गए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!