मोबाइल पर बात कर रहे एसआई को कार ने कुचला

भोपाल। राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक से पुरुस्कृत एसआई की सड़क हादसे में मौत हो गई। धनतेरस को उन्हें मोबाइल पर बात कर रहे कार चालक ने अंजली काम्प्लेक्स टीटी नगर इलाके में उन्हें जोरदार टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल सब-इंस्पेक्टर को इलाज के लिए नर्मदा अस्पताल में उपचार चल रहा था। 30 अक्टूबर की सुबह करीब 4 बजे उनकी मौत हो गई। उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर ड्राइवर को गिरप्तार कर लिया है।

 

आपको बात दे टीटी नगर पुलिस के मुताबिक, न्यू 98 क्वार्टर 5/5 माता मंदिर के सामने रहने वाले संजय सुधाकर निरखे (60) पुलिस हेडक्वार्टर में प्रशासन शाखा में एसआई के पद पर पदस्थ थे। 22 अक्टूबर को धनतेरस वाले दिन वे घर का सामान व दवाईयां लेने निकले। घर का सामान व दवाई लेकर रात करीब 9 बजे पैदल ही घर जा रहे थे। तभी कैनरा बैंक क्वार्टर, अंजली कॉमप्लेक्स के सामने कार क्रमांक (MP04CR8713) के चालक ने संजय को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। परिजन उन्हें गंभीर हालत में नर्मदा अस्पताल में एडमिट कराया। करीब 8 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान रविवार की सुबह करीब 4 बजे उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

 

संजय सुधाकर निरखे के परिजनों ने बताया कि इसी साल 15 अगस्त को उन्हें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया था। परिजनों ने बताया कि संजय अपने पीछे परिवार में पत्नी और एकलौते बेटे के छोड़ कर चले गए। पुलिस मुख्यालय में उनकी शाखा में साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि संजय की विभाग के कामों को लेकर बहुत ही संजीदा रहते थे। वह कभी भी काम का टरकाते नहीं थे। फाइल मिलते ही वह तुरंत ही काम करना शुरू कर देते थे।

 

टीटी नगर टीआई चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि हादसे के वक्त कार नेहरू नगर निवासी शशांक गुप्ता ड्राइव कर रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह कार चला रहा था इसी दौरान उसके मोबाइल पर किसी का फोन आ गया। वह फोन रिसीव कर बात करने लगा। तभी गाड़ी पैदल जा रहे सब-इंस्पेक्टर संजय के शरीर को टक्कर लग गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। कार शशांक के नाम से ही रजिस्टर्ड है। वह मेडिकल सेक्टर में काम करता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!