G-LDSFEPM48Y

सीधी बस हादसे के बाद औचक निरीक्षण पर निकले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

भोपाल। सीधी बस हादसे के बाद शिवराज सरकार के मंत्री अलर्ट हो गए हैं। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आज औचक निरीक्षण पर निकले हैं। परिवहन दस्ते के साथ मंत्री होशंगाबाद रोड पर यात्री बसों का औचक निरीक्षण किया। मंत्री के साथ परिवहन विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद है।

ये भी पढ़े : नगर निगम ऑफिस में स्वास्थ्य अधिकारी ने तलवार से काटा केक video viral 

बता दें कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीधी बस हादसे के बाद बड़ा निर्णय लिया है। मंत्री ने बसों के संचालन के दौरान नियमों को लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का आदेश जारी किया है। मंत्री ने कहा है कि बस मालिक के साथ सं​बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसके आलवा यात्री बसों में स्पीड गवर्नर लगाये जाने के संबंध में मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई। मंत्री ने कहा कि बसों में ओव्हर-लोडिंग अर्थात् क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने के कारण भी दुर्घटनाएं होती हैं। अभियान के तहत इन लापरवाहियों पर सख्ती से ध्यान दिया जाएगा।

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!