G-LDSFEPM48Y

सिंह ने ट्विटर पर अमिताभ के लिए लिखा कि सदी का महानायक अथवा सदी का महा नालायक

भोपाल। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच चल रहे विवाद को लेकर देशभर में बयानबाजी का दौर चल रहा है। कंगना के बंगले पर बीएमसी के द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ सोशल मीडिया पर नेताओं के साथ लोगों का जमकर गुस्सा देखने को मिला रहा है, वही बॉलीवुड के बड़े नेताओं की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही रही है। खास करके सदी के महानायक अभिताभ बच्चन का अन्य चीजों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना लेकिन कंगना को लेकर एक शब्द ना बोलने पर जमकर सवाल खड़े हो रहे है।

भाजपा नेता और पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह ने महानायक और भोपाल के दामाद अमिताभ बच्चन को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया है। अपनी पोस्ट में नारायण ने बिग बी को सदी का महानायक की जगह सदी का महा नालायक बताया है। सिंह ने लिखा है कि अमिताभ कम्बल ओढ़कर कर घी पी रहा है और राष्ट्र हित मे एक शब्द नही बोलता। सिंह ने लिखा है कि सदी का महानायक अथवा सदी का महा नालायक। आप ही तय करें। 4000 करोड़ की संपत्ति का मालिक बन गया है। लेकिन राष्ट्र हित में एक शब्द भी नहीं बोलता।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!