भाभी ने मकान की चाबी देने से किया मना, तो देवर ने लाठी-डंडों से भाभी को पीटा

दतिया। सहदोरा गांव में बीती रात मकान की चाबी को लेकर नशे में धुत्त देवर ने लाठी-डंडों से भाभी और भाई के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में दोनों को गंभीर चोट आई है। दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

सहदोरा गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश केवट की पत्नी सीमा से उसके देवर मुकेश ने मकान की चाबी मांगी। सीमा ने देवर को चाबी देने से मना कर दिया, इससे आहत हो कर मुकेश चला गया। बुधवार की रात आठ बजे राजेश अपनी पत्नी सीमा के साथ घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान नशे में धुत्त मुकेश आया और दोनों के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी।

 

राजेश और सीमा की चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंच गए और उन्होंने बीच बचाव किया। पड़ोसियों ने मदद कर दोनों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोट है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद भर्ती किया है। युवक को मामूली चोट आई है। वहीं पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!