Saturday, April 19, 2025

कांग्रेस विधायक के गेट पर जहर खाने वाले सीताराम की इलाज के दौरान मौत

ग्वालियर। मुरैना जिले के सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा के घर के गेट पर जहर खाने वाले प्रॉपर्टी डीलर सीताराम शर्मा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। मृतक सीताराम ने कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा पर धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज करवा रखा था और उसके बाद से वह कांग्रेस विधायक से लगातार धोखाधड़ी कर ठगे गए 1 करोड़ 86 लाख रुपए वापस करने की मांग कर रहा था।

लेकिन जब कांग्रेस विधायक ने उसे रुपए वापस नहीं किए ,तो वह इतने डिप्रेशन में चला गया कि उसने विधायक के घर के बाहर ही जहर खाकर आत्मघातक कदम उठा लिया। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत के पूर्व पीड़ित सीताराम ने तहसीलदार के सामने बयान दर्ज करवाए हैं। जिसके बाद कांग्रेस विधायक की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

 

दरअसल मृतक प्रॉपर्टी डीलर सीताराम ने कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा पर ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र स्थित ग्राम विक्रमपुर और सोहन पुर में सरकारी जमीन पर प्लाटिंग करने का आरोप लगाते हुए पिछले दिनों धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। प्रोपर्टी डीलर ने जिन लोगों को प्लॉट दिलवाए थे वे अब सरकारी जमीन पर प्लाटिंग करने का मामला सामने आने के बाद उससे अपने रुपए वापस करने की मांग कर रहे थे। जिसके कारण सीताराम शर्मा डिप्रेशन में थे और इसी के चलते उन्होंने कई बार कांग्रेस विधायक से रुपयों की मांग की थी लेकिन हर बार उनकी सुनवाई नहीं हो पाती थी। जिसके कारण सोमवार की रात प्रॉपर्टी डीलर सीताराम शर्मा ने कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा के गोला का मंदिर स्थित काल्पिब्रिज के पास बने आवास पर एक बार फिर रुपए मांगने पहुचे थे। तमाम प्रयास करने के बाद जब विधायक के घर दरवाजे नहीं खुले तो उन्होंने सल्फास की गोली खा लीं। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 24 घंटे बाद उनकी मौत हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!