- शिवपुरी। शिवपुरी के छत्री रोड पर स्थित चिंताहरण मंदिर के पास शनिवार अल सुबह छह फीट लंबा मगरमच्छ निकला। मगरमच्छ के निकलते ही आसपास लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद कुछ लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ा और उसे पानी में छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, शहर में बारिश होते ही जगह-जगह मगरमच्छों के निकलने का सिलसिला शुरू हो जाता है और अक्सर यह मगरमच्छ जाधव सागर व गुर्जर तालाब के पास स्थित इलाकों में देखने को मिलते हैं। इसी तरह शिवपुरी जिले में बीते रोज हुई बारिश के कारण एक मगरमच्छ तालाब से बाहर आ गया।
शनिवार सुबह छत्री रोड स्थित चिंताहरण मंदिर पर जब लोग दर्शन करने जा रहे थे, तभी उन्हें एक छह फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। यहां कुछ लोगों ने मगरमच्छ को पकड़कर पानी में छोड़ दिया। हालांकि वन विभाग को भी सूचना दी गई, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची।