नेता प्रतिपक्ष के सामने लगे विधायक के खिलाफ नारे

अनूपपुर। एमपी में कई कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए दौरे कर रहे हैं और प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बता रहे हैं, दूसरी ओर कांग्रेस में आ रही गुटबाजी उनके इन दावों पर कई सवाल भी खड़े कर रही है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें, कांग्रेस नेता अनूपपुर के कोतमा विधानसभा के विधायक के खिलाफ कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष के सामने ही जमकर मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं।

वही अनूपपुर जिले का है, जहां अनूपपुर जिले में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मध्यप्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर का दौरा रहा। उसी दौरान कांग्रेसियों ने कोतमा विधायक सुनील सराफ के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कुछ दिनों पहले अनूपपुर का दौरा हुआ था, उस दौरान भी सुनील सराफ अपने हठ स्वभाव के कारण कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं से न मिलने देने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी थी। इसके बाद अब दोनों कांग्रेस नेताओं के सामने कोतमा विधायक सुनील सराफ के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, नारा लगाने वाले जिला पंचायत सदस्य रामजी रिंकू मिश्रा के समर्थक बताए जा रहे हैं। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री जब अनूपपुर आए थे, तो कमलनाथ के कार्यक्रम के बाद ही सुनील सराफ एवं रामजी रिंकू मिश्रा के कार्यकर्ताओं में बहस के वीडियो भी सामने आए थे।

एक ओर कांग्रेस नेता दावे कर रहे हैं कि इस बार कांग्रेस की लहर है और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की सबसे कमजोर नब्ज़ जो कई सालों से रही है, पार्टी के अंदर ही गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। चुनाव के कुछ महीने पहले ही यह गुटबाजी एक बार फिर से सामने आ रही है जो कई सवाल खड़े कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!