ग्वालियर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ग्वालियर स्मार्ट सिटी ने आज एक वर्चूअल बफ़र ज़ोन सिस्टम तैयार किया है। इस प्रणाली से संक्रमित मरीज़ों की अत्याधुनिक जीयो फेंसिंग तकनीक के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी। इस मोबाइल ऐप के जरिए मरीज की ना सिर्फ जिज्ञासाओं को दूर किया जाएगा, बल्कि बीमारी के दौरान होम आइसोलेशन में आने वाली किसी भी तरह की समस्या और इलाज की मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी। इस सॉफ्टवेयर को कंट्रोल कमांड सेंटर से रविवार यानी आज शुरू कर दिया गया है।
कार्यक्रम के तहत कंट्रोल कमांड सेंटर में कोविड-19 की रोजाना जारी होने वाली जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीज उनके मोबाइल नंबर इस ऐप से जोड़े जाएंगे। मरीजों को एप से जुड़ने के लिए लिंक भेजी जाएगी। जिसमें वे अपने इलाज और दूसरी समस्याओं को एप डाउनलोड करने के बाद दूर कर सकते हैं। वही कंट्रोल कमांड सेंटर में बैठे लोग होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को लोकेट भी कर सकेंगे और जान सकेंगे, कि वे घर में है अथवा बाहर आ जा रहे हैं। इसकी ट्रायल पूरी करने के बाद इसे आज रविवार को शुरू कर दिया गया है।
यह एप उन मरीजों के लिए फायदेमंद होगा। जो कोरोना पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेशन में रहेंगे। उन्हें अपना तापमान कब कब लेना है ,कौन सी दवाई खानी है। अपने डॉक्टर से किसी भी तरह की समस्या के बारे में पूछताछ करनी हो वह भी इस ऐप के माध्यम से मरीजों को उपलब्ध होगी। अभी तक कंट्रोल कमांड सेंटर से मरीजों को अस्पतालों की स्थिति ,बेड्स का स्टेटस सहित दूसरी अहम जानकारियां दी जा रही थी। लेकिन अब होम आइसोलेशन वाले मरीजों को इस ऐप से भविष्य में काफी लाभ होगा ऐसी उम्मीद की जा रही है।